राज्य
04-Nov-2025
...


:: निगम की बड़ी रिमूवल कार्रवाई; पाँच जेसीबी और पाँच पोकलेन मशीनों का हुआ उपयोग :: इंदौर (ईएमएस)। आयुक्त दिलीप कुमार यादव के सख्त निर्देशानुसार, आज नगर निगम इंदौर के रिमूवल विभाग द्वारा मास्टर प्लान अंतर्गत प्रस्तावित एक महत्वपूर्ण परियोजना पर बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई एम.आर. 9 से एल.आई.जी. लिंक रोड के चौड़ीकरण कार्य को सुनिश्चित करने के लिए मालवीय नगर, गली नंबर 2 स्थित क्षेत्र में की गई। कार्यवाही के दौरान, सड़क निर्माण में बाधक बन रहे लगभग 140 से अधिक मकानों को हटाने का अभियान चलाया गया। निगम ने इस कार्रवाई में पाँच जेसीबी मशीनों और पाँच पोकलेन मशीनों का उपयोग किया, जिससे मार्ग को चौड़ीकरण कार्य के लिए पूरी तरह से मुक्त कराया जा सका। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी विनोद अग्रवाल, भवन निरीक्षक सचिन गहलोत, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे, निगम का रिमूवल अमला और पर्याप्त पुलिस बल व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपस्थित रहा। निगम की इस पहल से शहर के मास्टर प्लान के अनुरूप विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। प्रकाश/04 नवम्बर 2025