04-Nov-2025
...


:: नर्मदा जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु दिए निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज प्रातः शहर को नर्मदा जल प्रदाय की व्यवस्था की समीक्षा हेतु जलूद स्थित पंपिंग स्टेशन एवं सोलर प्लांट का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अर्थ जैन, कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव एवं अन्य विभागीय अधिकारी उनके साथ उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त यादव ने जलूद पंपिंग स्टेशन में संचालित समस्त तकनीकी प्रक्रियाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने यह देखा कि किस प्रकार नर्मदा जल को पाइपलाइन के माध्यम से जलूद से इंदौर शहर तक पहुँचाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने पंपिंग स्टेशन की कार्यप्रणाली, रखरखाव की स्थिति, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। आयुक्त यादव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि पंपिंग स्टेशन की मशीनरी का नियमित निरीक्षण एवं मेंटेनेंस सुनिश्चित किया जाए, ताकि नर्मदा जल की निर्बाध आपूर्ति शहरवासियों तक सतत रूप से बनी रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी तकनीकी समस्या या मरम्मत कार्य की सूचना तत्काल मुख्यालय को दी जाए, जिससे समय रहते उसका समाधान किया जा सके। प्रकाश/04 नवम्बर 2025