सूर्यकिरण टीम के रोमांचक करतबों का इंतजार रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के मौके पर नवा रायपुर में आज रोमांच और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। भारतीय वायु सेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम थोड़ी देर में आसमान में अपने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन करने वाली है। एयर शो को देखने के लिए सुबह से ही नवा रायपुर जाने वाली सड़क पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से पहुंच रहे हैं, जिससे कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई है। कार्यक्रम के तहत एयर शो सुबह 10:40 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा। यह प्रदर्शन नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर होगा, जहां 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ उड़ान भरकर ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी शानदार फॉर्मेशन दिखाएंगे। सूर्यकिरण टीम का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी कर रहे हैं, जबकि स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल, जो छत्तीसगढ़ के निवासी हैं, इस प्रदर्शन का हिस्सा हैं। गौरव ने बताया कि अपने गृह राज्य में उड़ान भरना उनके लिए गौरव और भावनात्मक क्षण है। वहीं फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू शो के दौरान विमानों और दर्शकों के बीच सेतु की भूमिका निभाएंगी और लाइव कमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शन की जानकारी साझा करेंगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)05 नवम्बर 2025