मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ अब 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। पहली बार फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की जोड़ी नजर आएगी। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि यह स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला-प्रधान फिल्म होगी। पहले यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 17 अप्रैल 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। वाईआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि रिलीज डेट आगे बढ़ाने की मुख्य वजह फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स हैं। ‘अल्फा’ का स्केल बेहद बड़ा है और इसके एक्शन सीक्वेंस को अंतरराष्ट्रीय स्तर का विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रवक्ता ने कहा, “फिल्म के वीएफएक्स पर उम्मीद से ज्यादा काम बाकी है। मेकर्स किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते, क्योंकि फिल्म का हर फ्रेम शानदार दिखना चाहिए। दर्शकों को एक भव्य सिनेमाई अनुभव देने के लिए अतिरिक्त समय देना जरूरी लगा।” ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी दोनों ही दमदार एक्शन अवतार में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में बॉबी देओल खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि उनके और आलिया-शरवरी के बीच के एक्शन सीक्वेंस को फिल्म का हाइलाइट माना जा रहा है। अनिल कपूर भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। ‘अल्फा’ यशराज फिल्म्स के लोकप्रिय स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इस बार स्पाई यूनिवर्स में महिला एजेंट्स की कहानी को केंद्र में रखा गया है, जिससे यह फिल्म इस फ्रैंचाइज़ का नया अध्याय बनने जा रही है। फिल्म के एक्शन दृश्यों की शूटिंग भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस पर की गई है। सुदामा/ईएमएस 07 नवंबर 2025