मुंबई (ईएमएस)। मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ ‘मस्ती’ फिर दर्शकों को हँसी का तगड़ा डोज़ देने आ रही है। बालीवुड फिल्म ‘मस्ती 4’ के साथ यह जोड़ी विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख लंबे अंतराल के बाद दोबारा पर्दे पर साथ लौट रही है। फिल्म की घोषणा के दौरान विवेक ओबेरॉय ने कहा, “जब इंद्र कुमार ने सालों पहले इस मस्ती की सवारी शुरू की थी, तब शायद किसी ने नहीं सोचा था कि मिलाप इसे एक नए लेवल तक ले जाएंगे। सच कहूं तो हमारी तिकड़ी की केमिस्ट्री कमाल की है। दर्शकों को कॉमेडी और कैओस से भरपूर ‘मस्ती 4’ में खूब मजा आने वाला है। मैं तो सबसे यही कहूंगा कि सिंगल टिकट में ट्रिपल मस्ती करनी है, तो रिलीज़ पर मिलते हैं।”वहीं आफताब शिवदासानी ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मेरे लिए ‘मस्ती’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दोस्ती, हंसी और परफेक्ट टाइमिंग का शानदार कॉम्बिनेशन है वो भी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही। जो कभी तीन दोस्तों की मौज-मस्ती के रूप में शुरू हुआ था, वह अब दर्शकों की भावनाओं से गहराई से जुड़ चुका है। ‘मस्ती 4’ के साथ लौटना उस जादू को फिर से जीने जैसा है, जिसने इस सफर की शुरुआत की थी।” निर्माता शिखा करण अहलूवालिया ने बताया कि यह फिल्म पुराने दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया का एहसास दिलाएगी और नए दर्शकों के लिए एक ताज़ा और भव्य अनुभव बनेगी। उन्होंने कहा, “मस्ती फ्रैंचाइज़ भारतीय सिनेमा और दर्शकों के दिलों में एक खास जगह रखती है। ‘मस्ती 4’ के जरिए हमने उसी पुराने जादू को एक मॉडर्न और ग्रैंड विज़न के साथ फिर से जीवंत करने की कोशिश की है। मिलाप का निर्देशन और तिकड़ी की कमाल की केमिस्ट्री इस फिल्म को और भी खास बनाती है।” निर्देशक मिलाप मिलन झवेरी ने कहा, “पहली ‘मस्ती’ फिल्मों को लिखने से लेकर चौथी को डायरेक्ट करने तक का सफर बहुत शानदार रहा। ‘मस्ती 4’ में कॉमेडी, शरारत और एनर्जी पहले से कई गुना ज्यादा है। यह फिल्म हंसी का ऐसा तूफान लाएगी जिसकी झलक दर्शक ट्रेलर में देख चुके हैं।” इस बार फिल्म में नए चेहरे भी मस्ती का रंग भरते नजर आएंगे। श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नौरोज़ी इस बार फ्रेंचाइज़ में अपनी नई चमक लेकर आई हैं। इनके साथ तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मलकानी जैसे कलाकार भी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। फिल्म मस्ती के इस चौथे पार्ट का निर्देशन मिलाप मिलन झवेरी ने किया है, जबकि इसका निर्माण शिखा करण अहलूवालिया ने बड़े पैमाने पर किया है। सुदामा/ईएमएस 07 नवंबर 2025