अभिनेता और नेता ने कहा- बिहार में बहुमत से जीतेगी बीजेपी कोलकाता,(ईएमएस)। अभिनेता से नेता बने बीजेपी के मिथुन चक्रवर्ती ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की मतदान पर शुक्रवार को कहा कि मतदान जिस तरह हुआ, उससे लगता है कि बीजेपी पूरे बहुमत से जीत हासिल करेगी। मिथुन ने कहा कि बीजेपी को बिहार में सत्ता में आना चाहिए क्योंकि यही एकमात्र पार्टी है जो अच्छा शासन दे सकती है। उन्होंने साफ कहा कि हम इस राज्य में किसी के खिलाफ नहीं हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए मिथुन ने कहा कि अफवाहें फैलाकर और लोगों को डराकर कुछ करने की कोशिश की जा रही है। हमने पहले ही कहा है कि जहां से भी हिंदू आएंगे, उन्हें नागरिकता और वोट का अधिकार दिया जाएगा। भारतीय मुस्लिम भी वोटिंग का अधिकार रखते हैं। फिर समस्या कहां है? उन्होंने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, वे गैर-भारतीयों के लिए मिशन चला रहे हैं, तो वह अलग बात है। उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया है, लेकिन हिंदुओं के लिए ऐसा नहीं कर सके। वे हिंदुओं और सनातनियों के खिलाफ हैं। पश्चिम बंगाल में 4 नवंबर को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की शुरुआत के बाद से अब तक बूथ स्तर अधिकारियों ने 2 करोड़ से ज्यादा फॉर्म वितरित किए हैं। गणना प्रक्रिया के लिए राज्य के 294 विधानसभा क्षेत्रों में 80,681 बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर फॉर्म बांट रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि गुरुवार रात तक पश्चिम बंगाल में 2.01 करोड़ से ज्यादा गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।’ करीब 7.66 करोड़ गणना प्रपत्र तैयार किए गए हैं। हरेक मतदाता को 2 कॉपी प्राप्त होगी जिसमें से एक मुहर लगी पावती के साथ लोटाई जाएगी। एक निर्वाचन आयोग के रिकॉर्ड के लिए होगी। पश्चिम बंगाल में 23 साल बाद फिर से एसआईआर किया जा रहा है। इससे पहले राज्य में 2002 में एसआईआर हुआ था। सिराज/ईएमएस 07नवंबर25