औरंगाबाद,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औरंगाबाद की जनसभा में राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जंगलराज वालों के पास वह सब कुछ है, जो नौकरी और निवेश दोनों के लिए खतरा है। उन्होंने बिहार की जनता को सतर्क करते हुए कहा कि ये (राजद समर्थक) खुली घोषणा कर रहे हैं कि भैया की सरकार आएगी तब कट्टा, दोनाली और फिरौती, यही सब चलेगा। लेकिन बिहार में कट्टा सरकार नहीं चाहिए। पीएम मोदी ने अनुग्रह और जगदेव बाबू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद त्याग और बलिदान की भूमि है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां के लोगों के पक्के इरादों का ही परिणाम है कि दशरथ मांझी जैसे प्रेरणा स्रोत यहीं से निकले। पीएम मोदी ने इस क्षेत्र की सभी महान विभूतियों को श्रद्धा से नमन किया। मैं इस क्षेत्र की सभी महान विभूतियों को नमन करता हूं। पीएम मोदी ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि बिहार में अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ है। पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह दिखाता है कि एनडीए सरकार की वापसी का मोर्चा खुद बिहार की जनता ने अपने कंधों पर ले लिया है। जनता के सामने एनडीए सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश कर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कहीं फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योगों पर बल दिया जा रहा है, कहीं टूरिज्म क्षेत्र में काम हो रहा है, कहीं टेक्नॉलॉजी से जुड़ी कंपनियों का विस्तार किया जा रहा है और कहीं मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। मोदी सरकार के फैसलों को गिनाकर पीएम मोदी ने कहा, कहा था राम मंदिर बनेगा और डंके की चोट पर राम मंदिर बन गया। वादा किया था कि अनुच्छेद 370 की दीवार गिरेगी और अनुच्छेद 370 हटाया। बिहार की इसी धरती से कहा था कि पहलगाम हमले का बदला लिया जाएगा और फिर देश ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को तबाह होते हुए देखा। इसी बीच, महागठबंधन पर हमलावार पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी वाले सत्ता के लिए किसी को भी धोखा दे सकते हैं। उन्होंने कहा, औरंगाबाद इसका सबसे बड़ा साक्षी है। यहां जो कुछ हुआ, उसे पूरा बिहार देख चुका है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का राजद ने अपमान किया। राजद ने कांग्रेस को वही सीटें दीं, जिन्हें वे पिछले 35–40 सालों से जीत नहीं सकी है। राजद ने कांग्रेस के कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी छीन ली। आशीष दुबे / 07 नवंबर 2025