राष्ट्रीय
07-Nov-2025


मुंबई,(ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन कतरक इस दुनिया को अलविदा कह गईं। उनका 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। जरीन, अभिनेता जायेद खान और मशहूर फैशन डिजाइनर सुजैन खान की मां थीं। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं और उनके यूं चले जाने से खान परिवार सदमे में है। जरीन के निधन की खबर मिलते ही नीलम, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जैसे कलाकार श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। जरीन 60 और 70 के दशक में काफी एक्टिव थीं। वह मॉडल भी रही और उन्होंने इंटीरियर डिजाइनर का भी काम किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग भी की है। वह ‘तेरे घर के सामने’ (1963) में देव आनंद के साथ नजर आई थीं। 1966 में उनकी संजय खान से शादी हुई थी तब संजय 25 साल के थे और जरीन खान सिर्फ 20 साल की थीं। शादी के बाद जरीन ने फराह, सुजैन, सिमोन और जायेद खान को जन्म दिया। कुछ समय बात संजय खान के अफेयर की खबरें आने लगीं। कहा जाने लगा था कि वह जीनत अमान के रिलेशनशिप में हैं। जब जरीन से ये बात पूछी गई थी तब उन्होंने सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मैं अपने पति को जानती हूं। हो सकता है कि वह थोड़ा लड़खड़ा गए हों, लेकिन एक अभिनेता की पत्नी होने के नाते आपके पास इतना धैर्य और शक्ति होनी चाहिए कि आप यह सोचकर इंतजार करें कि वह वापस आपके पास ही आएंगे। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि ये पहली महिला नहीं है जो संजय खान से प्यार करने लगी, बहुत सी महिलाएं थीं और हर बार वो मेरे पास ही वापस आए। सिराज/ईएमएस 07नवंबर25 -----------------------------------