कार्यक्रम में चयनित 65 शिक्षकों ने की सहभागिता भोपाल (ईएमएस) । स्कूल शिक्षा में मानवीय संवेदनाओं, सामाजिक मूल्यों और स्थानीय कला को समाहित कर आनंददायक शिक्षण वातावरण बनाने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के तुलसी नगर स्थित शासकीय नवीन कन्या विद्यालय में किया। कार्यक्रम का आयोजन एनसीईआरटी के सहयोग से किया गया। इस वर्ष कला के माध्यम से समावेशी शिक्षा विषय पर आयोजित समृद्धि-2025 में प्रदेश के 30 जिलों के विषय-विशेषज्ञ शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों ने विज्ञान, गणित, भाषा एवं वाणिज्य विषय पर आधारित पाठ योजनाओं को कला के साथ शामिल कर प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने मूर्तिकला, चित्रकला, मुखौटा निर्माण, संगीत, नृत्य और कठपुतली जैसी विभिन्न कलाओं को अपने विषय पाठ्यक्रम से जोड़ा। कार्यक्रम में अपर परियोजना संचालक समग्र शिक्षा अभियान श्रीमती मनीषा सेतिया उपस्थित थीं। प्रदेश के 30 जिलों के शिक्षकों ने अपनी परियोजना प्रस्तुत की। विभिन्न मानकों के आधार पर श्रेष्ठ टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवगंज उज्जैन की श्रीमती शेफाली चतुर्वेदी प्रथम और शासकीय सांदीपनि महात्मा गाँधी विद्यालय भोपाल की डॉ. अर्चना शुक्ला द्वितीय स्थान पर रहीं। समृद्धि कार्यक्रम में 65 शिक्षकों ने सहभागिता की। इनमें 24 विज्ञान, 21 भाषा, शेष 20 गणित, सामाजिक विज्ञान एवं कला विषयों के शिक्षक शामिल थे। कार्यक्रम में बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या-2023 की अनुशंसाओं को मध्यप्रदेश में प्रमुखता से लागू किया जा रहा है। समृद्धि कार्यक्रम से शिक्षक स्थानीय कला एवं संस्कृति के माध्यम से शिक्षण के क्षेत्र में नवाचार से जुड़ सकेंगे। इस कला से विद्यार्थी अधिक रचनात्मक एवं संवेदनशील बनेंगे। आज जिन शिक्षकों का चयन हुआ है, वे उड़ीसा के भुवनेश्वर में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होंगे। ईएमएस/07नवंबर2025