हरिद्वार (ईएमएस)। श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत तीन बहरूपिये बाबा भेषधारियों को दबोचा है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना श्यामपुर पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में चलाये जा रहे ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश के क्रम में थाना श्यामपुर पर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र मे गश्त के दौरान तीन बहरुपिये बाबा भेषधाारियों को पकड़ा है। जोकि आने- जाने वाले राहगीरों को रोककर परेशान कर रहे थे तथा उन्हें तंत्र-मंत्र, जादू-टोना आदि की कलायें दिखाने का प्रयास कर रहे थे। पूछताछ के दौरान भेषधाारी बहरूपिये बाबाओं ने अपना नाम रामेश्वर पुरी पुत्र भुवनेश्वर पुरी निवासी श्मशान घाट के पीछे चण्डीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार, लक्ष्मी चंद पुत्र किशन लाल निवासी झुग्गी झोपड़ी चण्डीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार और केशव चैधरी पुत्र पृथ्वी चैधरी निवासी गंगा माता कुष्ट आश्रम चण्ड़ीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने उनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। (फोटो-26) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/07 नवम्बर 2025