ब्रिस्बेन (ईएमएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शनिवार 8 नवंबर को पांच मैचों की टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित द गब्बा, ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। चौथा टी-20 जीतकर भारत ने सीरीज में बढ़त हासिल कर ली थी और अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। सीरीज का रोमांच चरम पर पांच मैचों की यह टी-20 सीरीज अब तक रोमांच से भरपूर रही है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय युवा खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा और चौथा टी-20 जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। अब पांचवां मुकाबला सीरीज का फाइनल और निर्णायक मैच बन गया है, जिस पर सबकी नजरें टिकी हैं। संभावित टीमें भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर। ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा। धर्मेन्द्र, 07 नवम्बर, 2025