खेल
07-Nov-2025
...


क्वींसलैंड (ईएमएस)। भारतीय टी0 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव यहां मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ चौथे टी20 मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे पर भड़क गये। भारतीय टीम ने ये मैच 48 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की है। सूर्यकुमार मैच के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम पर तब भड़के गये जब उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को ऑफ-स्टंप के बाहर एक शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसपर स्टोइनिस ने बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से चौका लगा दिया। इससे ऑस्ट्रेलिया को आसानी से चार रन मिल गये। सूर्यकुमार ने खराब गेंद फेंकने के लिए शिवम को फटकारा। इस मैच में स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने पांच गेंदों में तीन विकेट लिए जिससे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.3 ओवर में 18.2 ओवर में 119 रन ही बना पायी। मेजबान ने अपने अंतिम सात विकेट 41 गेंदों में 28 रनों पर खो दिये और घरेलू मैदान पर अपने दूसरे सबसे कम टी20 स्कोर पर आउट हो गयी। इससे पहले वह साल 2022 में सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 111 रन ही बना पायी थी। गिरजा/ईएमएस 07 नवंबर 2025