राष्ट्रीय
07-Nov-2025
...


- कहा- मोदी सिर्फ चुनावी प्रचार और विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं, जबकि देश के गरीब, युवा और किसान उपेक्षित हैं पटना, (ईएमएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए उनपर 20 साल के शासन के बावजूद राज्य का विकास न कर पाने और पलायन न रोक पाने का आरोप लगाया है। बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान चेनारी में आयोजित जनसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नीतीश कुमार नौ बार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन बेरोजगारी के कारण बिहार से गरीब आज भी पलायन करने को मजबूर हैं। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। खरगे ने आगे कहा कि पूरे देश में 50 लाख सरकारी पद खाली हैं और बिहार में भी कम से कम 10 लाख पद रिक्त हैं, क्योंकि भर्ती ही नहीं की जा रही है। अधिकांश कर्मचारियों को ठेके पर रखा जा रहा है। खरगे ने जनसभा में देरी से पहुंचने के लिए खेद व्यक्त करते हुए इसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर उन्हें तब तक हेलीकॉप्टर में बैठे रहना पड़ा जब तक पीएम मोदी की फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी। उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सिर्फ चुनावी प्रचार और विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं, जबकि देश के गरीब, युवा और किसान उपेक्षित हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर बार-बार झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उनके प्रमुख चुनावी वादों को गिनाया और कहा कि वे पूरे नहीं किए गए। उन्होंने मोदी के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करवाई और कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद चोरी हो गया। खरगे ने कहा कि चोर तो भाजपा के लोग हैं, जो वोट चोरी करते हैं। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरके सिंह द्वारा किए गए बिहार में 62 हज़ार करोड़ के बिजली घोटाले के खुलासे को लेकर भी भाजपा-जदयू को पुरजोर तरीके से घेरा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला बिहार से पलायन रोकने, बेरोजगारी कम करने और खुशहाली लाने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा महिलाओं को दस हजार रुपये दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पैसा उनका उद्धार करने के लिए नहीं, बल्कि केवल वोट हासिल करने के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा-आरएसएस में महिलाओं का कोई स्थान नहीं है। सिर्फ कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जो सभी को साथ लेकर चलती है। खरगे ने कहा कि उनकी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र, न्याय और बंधुत्व की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि भाजपा मनुस्मृति को फिर से लाना चाहती है, ताकि दलितों, पिछड़ों और गरीबों को दोबारा गुलामी में रखा जा सके और उन्हें शिक्षा तथा आर्थिक संसाधनों से वंचित किया जा सके। कांग्रेस अध्यक्ष ने महागठबंधन के प्रमुख वादे दोहराते हुए कहा कि हर परिवार को एक नौकरी दी जाएगी। हर महीने मह‍िलाओं को 2,500 रु दिए जाएंगे। जीविका दीदियों को सरकारी दर्जा दिया जाएगा। 200 यून‍िट मुफ्त ब‍िजली और 25 लाख रुपये तक मुफ़्त इलाज की सुविधा मिलेगी। पुरानी पेंशन योजना की बहाली होगी। मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी 300 रुपये की जाएगी और काम के दिन दोगुने होंगे। आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से ज्यादा की जाएगी। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, सांसद मनोज राम, प्रोफेसर रतन लाल समेत महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे । संतोष झा- ०७ नवंबर/२०२५/ईएमएस