वॉशिंगटन (ईएमएस)। एक बड़ी खुलासा करने वाली रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को पिछले साल ही पता चल गया था कि इजराइली सैन्य वकीलों ने गाजा में किए गए अभियानों को लेकर आंतरिक चेतावनी दी थी, जिनमें अमेरिकी हथियारों का भारी इस्तेमाल हुआ था। इस रिपोर्ट में पूर्व अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि यह खुफिया जानकारी सबसे चिंताजनक आकलनों में से एक थी, जिसे अमेरिकी नेतृत्व को युद्ध के दौरान साझा किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली सैन्य अधिकारियों को अपनी ही रणनीतियों की वैधता पर संदेह था, जबकि सार्वजनिक रूप से इजराइल इसे आत्मरक्षा बता रहा था। बाइडन प्रशासन ने यह जानकारी साझा करने में देरी की और दिसंबर 2024 में ही कांग्रेस को ब्रीफ किया। इस दौरान कई अमेरिकी अधिकारियों ने चेताया था कि गाजा में इजराइल की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का उल्लंघन कर सकती है। हालांकि, अमेरिकी सरकार ने औपचारिक रूप से इजराइल को दोषी नहीं ठहराया। अधिकारियों को डर था कि यदि ऐसा किया गया तो सैन्य सहायता रोकनी पड़ेगी, जिससे हमास को फायदा होगा। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की जांच आयोग ने सितंबर 2024 में कहा कि गाजा में इजराइल द्वारा जनसंहार जैसे कृत्य किए गए हैं, जिससे वॉशिंगटन के समर्थन पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।