-मप्र जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल भोपाल,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अभियान “वोट चोरी” पर पर्दा डालने और उसे संस्थागत रूप देने की कोशिश है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में आयोजित मध्यप्रदेश जिला कांग्रेस अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, वोट चोरी एक वास्तविक मुद्दा है। विशेष गहन पुनरीक्षण इसी वोट चोरी पर पर्दा डालने और इसे व्यवस्था का हिस्सा बनाने की प्रक्रिया है। निर्वाचन आयोग ने हाल ही में नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में चार नवंबर से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, हरियाणा में मैंने खुद देखा कि 25 लाख वोट चोरी हुए, यानी हर 8 में से 1 वोट गायब था। अब वही पैटर्न मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह पूरा तंत्र भाजपा और निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से काम कर रहा है। राहुल गांधी ने कहा, मेरे पास इस संबंध में और भी सबूत हैं जिन्हें मैं समय-समय पर सार्वजनिक करूंगा। लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है, आंबेडकर के संविधान पर हमला हो रहा है, और यह सब प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश जी की मिलीभगत से किया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह स्थिति देश के लोकतांत्रिक ढांचे के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा, इस तरह की कार्रवाई भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। जब मतदाताओं की आवाज छीन ली जाती है, तो लोकतंत्र का असली अर्थ खत्म हो जाता है। राहुल गांधी के इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। हिदायत/ईएमएस 09नवंबर25