- ट्रंप टीम लोगों को बंधक बनाकर अपनी शर्तें मनवाने की कोशिश कर रही - सरकार बंद होने के बीच ट्रंप ने ओबामाकेयर सब्सिडी में बदलाव की मांग की, सीनेट में गतिरोध बरकरार - सरकार बंद होने के बीच ट्रंप का नया प्रस्ताव: ओबामाकेयर सब्सिडी जनता को देने की मांग - 2.4 करोड़ अमेरिकियों की चिंता बढ़ी, 26% महंगा हुआ हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफोर्डेबल केयर एक्ट (एसीए) यानी ओबामाकेयर की सब्सिडी व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों को दी जा रही भारी राशि सीधे आम अमेरिकियों को दी जाए ताकि वे खुद बेहतर स्वास्थ्य बीमा खरीद सकें। ट्रंप ने शनिवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा, “ओबामाकेयर के तहत सैकड़ों अरब डॉलर बीमा कंपनियों को दिए जा रहे हैं, जबकि इन्हें सीधे लोगों को दिया जाना चाहिए ताकि वे अपना बेहतर स्वास्थ्य बीमा ले सकें और कुछ धन बचा भी सकें।” वर्तमान में अमेरिका में चल रहे 39 दिन के शटडाउन से हवाई यातायात प्रभावित है, लगभग 6.5 लाख सरकारी कर्मचारी फर्लो पर हैं और 42 मिलियन नागरिकों की फूड स्टांप योजना भी अधर में है। इस बीच, ट्रंप का यह नया प्रस्ताव सीनेट में जारी गतिरोध को और गहरा कर सकता है। सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच टकराव बना हुआ है। रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य नीति पर फैसला सरकार दोबारा चालू करने के बाद ही लिया जाएगा। वहीं, डेमोक्रेटिक नेता चक शूमर ने प्रशासन पर “निर्दयता” का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रंप टीम “लोगों को बंधक” बनाकर अपनी शर्तें मनवाने की कोशिश कर रही है। डेमोक्रेट्स ने सरकार को दोबारा खोलने के लिए एक साल तक ओबामाकेयर सब्सिडी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन रिपब्लिकन ने इसे खारिज कर दिया। उनका कहना है कि यह सब्सिडी महामारी के दौर की अस्थायी व्यवस्था थी, जो अब अनावश्यक खर्च बढ़ा रही है। इस बीच, स्वास्थ्य बीमा बाजार पर निर्भर लगभग 2.4 करोड़ अमेरिकियों के लिए चिंता बढ़ गई है, क्योंकि 2026 के लिए बीमा प्रीमियम में पहले ही 26% तक की वृद्धि हो चुकी है। सीनेट में किसी सहमति की उम्मीद फिलहाल दूर दिखाई दे रही है।