जीएसटी 2.0 ने बढ़ाई मांग; मारुति सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प ने किया बाजार पर कब्जा नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर ने इस साल के त्योहारी सीजन में अब तक की सबसे बड़ी खुदरा बिक्री दर्ज की है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार, 42 दिनों के त्योहारी सीजन में कुल बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 52,38,401 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 43,25,632 यूनिट्स था। पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 7,66,918 यूनिट्स पर पहुंची, वहीं टू-व्हीलर्स सेगमेंट में 22 फीसदी की वृद्धि के साथ 40,52,503 यूनिट्स बिकीं। फाडा के एक अधिकारी ने कहा कि यह त्योहारी सीजन भारत के ऑटो रिटेल इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है। उनके अनुसार, जीएसटी 2.0 से वाहन खरीदना किफायती हुआ, जिससे खासकर मिडिल क्लास उपभोक्ताओं में कॉम्पैक्ट कारों की मांग बढ़ी। अक्टूबर माह में भी सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया, खुदरा बिक्री 41 फीसदी बढ़कर 40,23,923 यूनिट्स रही। इस दौरान मारुति सुजुकी ने 18 फीसदी वृद्धि के साथ 2.39 लाख यूनिट्स बेचकर शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जबकि हीरो मोटोकॉर्प ने 72 फीसदी की वृद्धि के साथ टू-व्हीलर सेगमेंट में नेतृत्व कायम रखा। सतीश मोरे/08नवंबर