राज्य
08-Nov-2025
...


सेंधवा(ईएमएस)। सेंधवा शहर के जैन परिवार में द्वारा आयोजित एक विवाह समारोह आज एक प्रेरक और ऐतिहासिक घटना का गवाह बना, जब दूल्हा-दुल्हन सहित कुल 128 लोगों ने मानवता के लिए देहदान, अंगदान और नेत्रदान का संकल्प लिया। इस पहल ने शादी जैसे व्यक्तिगत उत्सव को एक महान सामाजिक जागरूकता अभियान में बदल दिया। जहा लोग शादियों मे अपना वर्चस्व दिखाने के लिए लाखो रुपये खर्च कर देते है वहीं सेंधवा निवासी मानवसेवा समिति के प्रमुख नीलेश जैन ने अपने बेटे दीपक के विवाह के आयोजन मे नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान की जनजागृति के लिए अभियान चलाया। दूल्हा दीपक ओर दुल्हन अभिलाषा ने अंगदान का संकल्प लिया,वहीं नीलेश जैन , उनकी माता जयवती जैन, पिता जवेरचंद जैन , पत्नी श्वेता जैन ने देहदान का संकल्प लिया। वही नव विवाहित जोड़े पुत्र दीपक नागड़ा ओर अभिलाषा नागड़ा ने यह नेक पहल करते हुए अपने मेहमानों से किसी भी भौतिक उपहार के बजाय महादान का संकल्प लेने का अनुरोध किया । इस प्रेरणा से विवाह स्थल पर स्थापित संकल्प शिविर में कुल 128 लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हेमंत गर्ग, 08 नवम्बर, 2025