08-Nov-2025


इन्दौर (ईएमएस) अपने चार दिवसीय प्रवास पर उज्जैन और इन्दौर शहर का भ्रमण करने छटवें राज्य वित्त आयोग उड़ीसा का दल आज इन्दौर आएगा।‌इस दौरान दल दोनों शहर में श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों का अध्ययन करेगा। दल में आयोग के चेयरमैन अरुण कुमार, सदस्य असितरंजन मोहंती, अमरेश सांमतराय, बीभू प्रसाद नायक, सचिव सत्य प्रियरत शामिल रहेंगे। इंदौर शहर की स्वच्छता और सुंदरता के साथ विकास कार्यों को देखने के साथ उड़ीसा का दल महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर शिवम वर्मा, निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव से मुलाकात भी करेगा। आनन्द पुरोहित/ 08 नवंबर 2025