08-Nov-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक और गौरवशाली अवसर पर जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर, जिला पंचायत परिसर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया और स्वदेशी भारत बनाने की शपथ ली। इस गौरवपूर्ण अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट वर्चुअल रूप से सम्मिलित रहे। सामूहिक गायन में विधायक सुश्री उषा ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने एक स्वर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गायन किया। अपने उद्बोधन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वंदे मातरम् केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मा की पुकार है। उन्होंने कहा कि जहाँ इसने गुलामी से आज़ादी की ओर जागृत किया था, वहीं आज यह हमें राष्ट्रीय एकता, नीति, समता और नैतिकता की ओर जगाने का आह्वान कर रहा है। प्रकाश/7 नवंबर 2025