:: एसडीएम कल्याणी पांडे ने छात्राओं से संवाद किया, भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक :: इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार आज सुदामा नगर स्थित सीनियर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया। एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे ने अपने निरीक्षण के दौरान छात्रावास में निवासरत बालिकाओं से संवाद स्थापित किया और उनके साथ दोपहर का भोजन भी किया। भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। हालांकि, एसडीएम ने मेन्यू में पौष्टिक तत्वों की मात्रा बढ़ाने तथा एक विस्तृत मेन्यू तैयार कर नियमित रूप से उसका पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित एवं संतोषजनक पाई गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शिवम वर्मा ने छात्रावासों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। अब अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह छात्रावासों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान छात्रावास प्रबंधन को गुणवत्तापूर्ण भोजन, छात्राओं की आवश्यकताओं की समय पर पूर्ति तथा परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए गए। प्रकाश/7 नवंबर 2025