हरिद्वार (ईएमएस)। राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के शुभ अवसर पर आज जनपद हरिद्वार में ग्रामोत्थान द्धरीपऋ परियोजना, उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति, ग्राम्य विकास विभाग के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी विकासखंडों के क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को अल्ट्रापुअर, सीबीओ बेस्ड, फार्म एवं नॉन-फार्म गतिविधियों हेतु कुल 1,78,03,000 (एक करोड़ अठहत्तर लाख तीन हजार रुपये) की धनराशि के चेक वितरित किए गए। जिनमें बहादराबाद विकासखंड को 52,33,000, खानपुर विकासखंड को 17,30,000, लक्सर विकासखंड को 39,75,000, नारसन विकासखंड को 45,90,000 और रुड़की विकासखंड को 22,75,000 दिये गये है। विकासखंड बहादराबाद का चेक तहसील हरिद्वार स्थित ऋषिकुल ऑडिटोरियम में आयोजित एक गरिमामय समारोह में राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ऊर्फ किरण चैधरी एवं हरिद्वार नगर निगम की महापौर किरण जैसल द्वारा लाभार्थी समूहों के क्लस्टर लेवल फेडरेशन को प्रदान किया गया। तथा विकासखंड खानपुर एवं लक्सर का चेक तहसील लक्सर के सभागार में राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, निवर्तमान चेयरमैन लक्सर अमरीश गर्ग एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र चैधरी द्वारा लाभार्थी समूहों के क्लस्टर लेवल फेडरेशन को प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी हरिद्वार, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, सहायक प्रबंधक अमित शर्मा सहित परियोजना टीम एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। ग्रामोत्थान द्धरीपऋ परियोजना के इस प्रयास का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाना, महिला स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा कृषि एवं गैर-कृषि आधारित उद्यमों को सुदृढ़ कर ग्रामीण आजीविका के अवसरों का विस्तार करना है। (फोटो-13) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/08 नवम्बर 2025