राज्य
09-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। बिजवासन टोल प्लाजा पर रविवार से टोल टैक्स वसूलना शुरू किया जाएगा। इसके अलावा खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर नई दरें लागू हो गई हैं। वहीं, दिल्ली और गुरुग्राम से एनएच-48 से होते हुए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों को अब टोल नहीं देना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारका एक्सप्रेसवे पर नौ नवंबर सुबह 8 बजे से टोल वसूलना शुरू कर देगा। इसी के साथ गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर भी नई दरें लागू हो गई हैं। हालांकि, टोल शुरू होने से स्थानीय निवासियों में थोड़ी चिंता है, लेकिन 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए मासिक पास की सुविधा बड़ी राहत लेकर आई है। दिल्ली और गुरुग्राम से एनएच-48 से होते हुए एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले लोगों को अब टोल नहीं देना होगा। रविवार से एयरपोर्ट के पास बना टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया है। इसी कारण खेड़की दौला टोल प्लाजा की दरों को एनएचएआई के द्वारा बढ़ाया गया है। खेड़की दौला टोल प्लाजा पर नई दरें लागू होने के बाद नए गुरुग्राम के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सरकार बीते छह सालों से टोल हटाने के लिए आश्वासन दे रही है, लेकिन आज तक टोल नहीं हटाया जा सका। अब खेड़की दौला टोल प्लाजा की दरो में 19 प्रतिशत से लेकर तीन गुना तक रेट बढ़ाना लोगों के साथ अन्याय है। टोल शिफ्ट करने को लेकर सिर्फ वायदे हो रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/नवंबर/2025