राज्य
09-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो गया है। एक दिन पहले शुक्रवार को एटीसी सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण 800 से अधिक उड़ानों का संचालन बाधित हुआ था। हालांकि यात्रियों को एडवाइजरी जारी हुई है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को उड़ानों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो गया। शुक्रवार को हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) प्रणाली में तकनीकी खराबी के कारण 800 से अधिक उड़ानों का संचालन बाधित हुआ था, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस बीच एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी डायल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार, शनिवार सुबह से उड़ानें धीरे-धीरे सामान्य होने लगीं। देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर चार रनवे हैं और यहां से रोजाना 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं। सुबह करीब पौने छह बजे ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में आई खराबी के कारण उड़ान योजना प्रक्रिया ठप हो गई थी। यह समस्या रात लगभग नौ बजे तक बनी रही। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने देर रात बताया कि तकनीकी खामी को ठीक कर लिया गया है। इस दौरान 800 से अधिक उड़ानें प्रभावित रहीं और कई को रद्द भी करना पड़ा। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/नवंबर/2025