राज्य
09-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली नगर निगम हर वार्ड में पाँच मिनी फ़ूड कार्ट लगाने की योजना बना रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और तैयार भोजन आसानी से उपलब्ध होगा। फ़ूड वैन को एक स्थान पर केवल 15 मिनट रुकने की अनुमति होगी और वे केवल अपने वार्ड में ही काम कर सकेंगे। एमसीडी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेगा और फ़ूड कार्ट केवल आवासीय क्षेत्रों में ही लगाए जाएँगे। खास बात यह है कि इससे ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी, क्योंकि कोई स्थायी पार्किंग स्थल नहीं होगा। फ़ूड वैन संचालकों को एक स्थान पर अधिकतम 15 मिनट तक खड़े रहने और फिर दूसरे स्थान पर जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा, उन्हें वार्ड की सीमा से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। फ़ूड वैन संचालक उसी वार्ड का होना चाहिए जहाँ वे काम करना चाहते हैं। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/नवंबर/2025