मधुबनी, (ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार रविवार की शाम 6 बजे थम गया। 13 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नामांकन के पहले दिन की तिथि से प्रत्यशियों द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार प्रसार का अभियान तेज हो गया था। प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से जोड़ शोर से प्रचार अभियान चल रहा था। रविवार को प्रचार अवधि की समाप्ति के बाद से प्रत्याशी घर घर जा कर प्रचार कर सकते हैं। मधुबनी जिला में कल 11 नवंबर को 10 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। पिछले लगभग एक माह से विभिन्न दलों के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेता अपने दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में सघन जन सम्पर्क अभियान को लेकर जिले में भाषण, रोड शो एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। प्रचार अभियान की समाप्ति के बाद लाउडस्पीकर से हो रहे प्रत्याशियों के प्रचार अभियान से लोगों को शोर से राहत मिली। अब कल मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान होना है। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०९ नवंबर/२०२५/ईएमएस