राज्य
09-Nov-2025
...


:: पुण्यांश जैन ने टेबल टेनिस में दोहरी जीत हासिल कर अपनी धाक जमाई :: इंदौर (ईएमएस)। जैन इंटरनेशनल द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित पी.सी. सूर्या जीतो गेम्स के मुकाबले रविवार को इंदौर के अभय प्रशाल में खेले गए, जहाँ कियान, आरवी और दिव्यांश सहित कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्ग के खिताब जीते। इन प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक ध्यान पुण्यांश जैन ने खींचा, जिन्होंने टेबल टेनिस में अंडर-13 और अंडर-15 दोनों वर्गों में विजयी होकर अपनी श्रेष्ठता और धाक जमाई। उत्कृष्ट खेल भावना और असाधारण प्रतिस्पर्धा के बीच संपन्न हुई इन प्रतियोगिताओं में, युवा एथलीटों ने अपने कौशल की गहरी छाप छोड़ी। टेबल टेनिस की स्पर्धाओं में पुण्यांश जैन ने अपनी श्रेष्ठता स्पष्ट रूप से स्थापित की, जब उन्होंने अंडर-13 में ऋषभ दोशी को 3-0 से और अंडर-15 में अनय नानडेचा को 3-1 के स्कोर से पराजित किया। बालक अंडर-11 वर्ग में कियान मेहता ने भी रोनिक जैन पर 3-0 की निर्णायक जीत दर्ज की। वहीं, बालिका अंडर-13 वर्ग में आरवी जैन ने नेहल नाहर को प्रभावशाली ढंग से 3-0 से परास्त कर जीत का परचम लहराया। बैडमिंटन के मुकाबलों में खिलाड़ियों की फुर्ती और दमदार स्मैश देखने को मिली। बालक अंडर-13 वर्ग में अध्यांश जैन ने प्रणव सोनी को पछाड़कर खिताब अपने नाम किया, जबकि बालिका अंडर-13 में तिविशा जैन ने वाणी जैन को मात देकर विजय पताका फहराई। दूसरी ओर, शतरंज की बिसात पर, सात्विक जैन ने बालक अंडर-8 वर्ग में केवल्य पाटोदी को पराजित करते हुए अपनी रणनीतिक क्षमता का परिचय दिया। अंडर-12 बालक वर्ग में दिव्यांश पापेरीवाल ने वर्धन जैन को हराया। इसके अलावा, अंडर-14 बालक वर्ग का खिताब कियान पोरवाल ने तत्व जैन को पराजित करके जीता। प्रतियोगिता का शुभारंभ, विनय छाजलानी के गरिमामयी मुख्य आतिथ्य और प्रकाश चंद्रसूर्या की सक्रिय अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस खेल महोत्सव के साक्षी बनने के लिए जीतो एमपीसीजी के चेयरमैन हितेन्द्र मेहता, चीफ सेक्रेटरी दिलीप सी. जैन, जीतो इंदौर के चेयरमैन विमल सिंह घोड़ावत और हितेश तुरकिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। जीतो इंदौर चैप्टर के बोर्ड मेंबर्स के साथ-साथ महिला और युवा विंग के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन को बल दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल संचालन नीलेश वेद ने किया, जिसके बाद सुनील नाहटा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। प्रकाश/9 नवम्बर