:: लगातार तीसरे दिन जारी रही वृद्धि, किसानों को भावांतर राशि की गणना में मिलेगी राहत :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश में लागू भावांतर योजना-2025 के अंतर्गत, सोयाबीन की उपज बेचने वाले किसानों के लिए 09 नवंबर की तारीख हेतु ₹4,036 प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी कर दिया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है, क्योंकि इसी दर के आधार पर उन्हें मिलने वाली भावांतर (अंतर की राशि) की गणना की जाएगी। किसानों के लिए राहत की बात यह है कि मॉडल रेट में लगातार तीसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को ₹4,020 प्रति क्विंटल जारी किया गया था। इसके बाद, 8 नवंबर को यह दर बढ़कर ₹4,033 प्रति क्विंटल हुई थी और अब 9 नवंबर को यह ₹4,036 प्रति क्विंटल हो गया है। मॉडल रेट में जारी यह क्रमिक वृद्धि किसानों को मिलने वाली भावांतर राशि की गणना में सकारात्मक भूमिका निभाएगी। प्रकाश/9 नवम्बर