- सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 25550 के करीब मुंबई (ईएमएस)। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बावजूद आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर में हुई खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 83,198 अंकों पर खुला था, लेकिन जल्दी ही इसमें मजबूती देखने को मिली। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 165 अंक की बढ़त के साथ 83,382 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी बढ़त के साथ खुला। यह 25,503 अंकों पर खुलने के बाद 58.80 अंक बढ़कर 25,554 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में निवेशकों की रुचि आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में देखने को मिली, जिससे बाजार में सकारात्मक रुख बना रहा। वहीं वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख देखा गया। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.9 फीसदी बढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.5 फीसद ऊपर गया, जबकि हांगकांग का हांग सेंग इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुए थे, जहां एसएंडपी 500 में 0.13 फीसदी और डॉव जोन्स में 0.16 फीसदी की बढ़त रही, जबकि टेक आधारित नैस्डैक 0.21 फीसदी नीचे बंद हुआ। सोमवार को कई बड़ी कंपनियां वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। इनमें ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, एथर एनर्जी, जिंदल स्टेनलेस, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च, गुजरात गैस और वी-मार्ट रिटेल जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। इन नतीजों से निवेशकों को आने वाले महीनों के कारोबारी रुझानों और सेक्टरों की स्थिति पर महत्वपूर्ण संकेत मिलने की उम्मीद है। सतीश मोरे/10नवंबर ---