व्यापार
10-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय बाजार में वोक्सवैगन की लग्जरी सेडान वर्टूस ने अक्टूबर 2025 में अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है। इस दौरान कंपनी द्वारा 2,453 यूनिट्स बेची गईं। इस प्रदर्शन के साथ वर्टूस ने मिड-साइज सेडान सेगमेंट में 40 प्रतिशत से अधिक का मार्केट शेयर हासिल कर लिया है, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता और भरोसेमंद ब्रांड छवि को दर्शाता है। करीब 40 महीने पहले लॉन्च हुई वर्टूस ने भारतीय ग्राहकों के बीच एक प्रीमियम, फीचर-रिच सेडान के रूप में मजबूत पहचान बनाई है। इसके रिफाइंड डिजाइन, विशाल केबिन, और पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन ने इसे परफॉर्मेंस और कम्फर्ट दोनों के लिए पसंदीदा विकल्प बना दिया है। वोक्सवैगन के लोकलाइजेशन और आफ्टर-सेल्स नेटवर्क को मजबूत करने की रणनीति ने भी इसकी सफलता में अहम भूमिका निभाई है। एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लेटफॉर्म पर बनी वर्टूस को भारतीय बाजार की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है 1.0 एल टीएसआई (999सीसी, 3-सिलिंडर) और 1.5 एल टीएसआई ईवीओ (1498सीसी, 4-सिलिंडर)। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। वर्टूस छह वेरिएंट्स में आती है कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन और जीटी डीसीटी। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग्स और ईएससी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका डिजाइन भी बेहद आकर्षक है, जिसमें एलईडी हेडलैंप्स, क्रोम ग्रिल, शार्प बंपर और स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स शामिल हैं। 4,561 मिमी लंबाई और 2,651 मिमी व्हीलबेस के साथ वर्टूस अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी सेडान है। सुदामा/ईएमएस 10 नवंबर 2025