व्यापार
10-Nov-2025
...


सेंसेक्स 319, निफ्टी 82 अंक उछला मुंबई (ईएमएस) । भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 319.07 अंक बढ़कर 83,535.35 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 82.05 अंक ऊपर आकर 25,574.35 पर बंद हुआ। बाजार में आईटी शेयरों में उछाल से उत्साह का माहौल रहा। निफ्टी आईटी भी 1.63 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। निफ्टी इंडिया डिफेंस 1.45 फीसदी, निफ्टी फार्मा 0.95फीसदी , निफ्टी मेटल 0.55फीसदी उछलकर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी पीएसयू बैंक 0.14 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी 0.19 फीसदी, निफ्टी रियल्टी 0.24 फीसदी टूटकर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, भारती एयरटेल, एलएंडटी, टाइटन, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, बीईएल के शेयर लाभ में रहे। वहीं ट्रेंट, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एसबीआई के शेयर नुकसान में रहे थे। लार्जकैप के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी रही। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 281.10 अंक बढ़कर 60,124.25 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 62.65 अंक बढ़कर 18,138.60 पर बंद हुआ। माना जा रहा है कि अमेरिका में शटडाउन खत्म होने की संभावना और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से दोबारा से खरीदारी शुरू करने के कारण बाजार में सकारात्मक माहौल है। । इसके अलावा दूसरी तिमाही के अच्छे परिणामों के कारण घरेलू बाजारों को समर्थन मिला। इससे पहले आज सुबह बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बावजूद आईटी, मेटल और फार्मा सेक्टर में हुई खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 83,198 अंकों पर खुला था, लेकिन जल्दी ही इसमें मजबूती देखने को मिली। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 165 अंक की बढ़त के साथ 83,382 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी-50 सूचकांक भी बढ़त के साथ खुला। यह 25,503 अंकों पर खुलने के बाद 58.80 अंक बढ़कर 25,554 पर कारोबार कर रहा था। वहीं वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख देखा गया। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.9 फीसदी बढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.5 फीसद ऊपर गया, जबकि हांगकांग का हांग सेंग इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिश्रित रुख के साथ बंद हुए थे, जहां एसएंडपी 500 में 0.13 फीसदी और डॉव जोन्स में 0.16 फीसदी की बढ़त रही, जबकि टेक आधारित नैस्डैक 0.21 फीसदी नीचे बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 10 नवंबर 2025