- वैश्विक अनिश्चितता के बीच निवेशकों की सतर्कता, रुपये पर दबाव बरकरार मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया चार पैसे गिरकर 88.69 प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 88.64 पर खुला था, लेकिन जल्द ही पिछले बंद स्तर 88.65 की तुलना में नीचे फिसल गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और विदेशी निवेश की सीमित धारणा के कारण रुपये पर दबाव बना हुआ है। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 99.68 पर पहुंच गया, जिससे डॉलर की मांग और मजबूत हुई। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी रही, तो आयात बिल बढ़ने से रुपये में और कमजोरी आ सकती है। सतीश मोरे/10नवंबर ---