नईदिल्ली (ईएमएस)। टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा कर्व ईवी की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने इस लोकप्रिय एसयूवी की कीमत में 1.90 लाख रुपये तक की कटौती की है। कीमत में यह कटौती सीमित समय के लिए नवंबर महीने तक लागू रहेगी। अब इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत घटकर रुपए 17.49 लाख रह गई है। कंपनी ने यह छूट अपने एमवाय2024 और एमवाय2025 मॉडल के सभी वेरिएंट्स पर दी है। यह एसयूवी भारतीय बाजार में महिंद्रा बीई 6 और एक्सई 9 जैसे मॉडलों को सीधी टक्कर देती है। कर्व ईवी दो बैटरी ऑप्शन 45 केडब्ल्यूएच और 55 केडब्ल्यूएच में आती है, जो क्रमशः 502 किमी और 585 किमी तक की रेंज देने में सक्षम हैं। टाटा कर्व ईवी का डिजाइन प्रीमियम और स्पोर्टी है। इसमें स्लीक एलईडी हेडलैंप्स, कनेक्टेड टेललाइट्स, स्लोपिंग रूफलाइन, 18-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल्स दिए गए हैं। यह एसयूवी पांच आकर्षक रंगों प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम रेड, एम्पॉवर्ड ऑक्साइड, प्योर ग्रे और वर्चुअल सनराइज में उपलब्ध है। इंटीरियर में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले, और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसमें आर्केड.ईवी ऐप सूट, वी2वी और वी2एल जैसी एडवांस्ड तकनीकें दी गई हैं। सुरक्षा के लिहाज से, कर्व ईवी में 6 एयरबैग, ईएससी, 360-डिग्री कैमरा, और एडीएएस फीचर्स जैसे एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं। एसयूवी में 500 लीटर का विशाल बूट स्पेस और 35 लीटर का फ्रंट ट्रंक भी दिया गया है। सुदामा/ईएमएस 10 नवंबर 2025