कांकेर(ईएमएस)। जिले से दुखद खबर सामने आई है। पूर्व जनपद सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुसऊ राम दुग्गा की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। प्रारंभिक आशंका है कि देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया होगा, जिसके बाद वे बिस्तर से गिर पड़े और पास में जल रहे अलाव की आग बिस्तर तक पहुंच गई। इससे पूरा बिस्तर जल गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात पुसऊ राम दुग्गा को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। उन्होंने परिजनों से मालिश करवाई और ठंड से बचने के लिए कमरे के पास अलाव जलवाया था। रात देर में घर के भीतर जलने की आवाज सुनाई दी, तो अन्य कमरे में सो रहे परिजन जब पहुंचे, तब तक पुसऊ राम दुग्गा आग की लपटों में बुरी तरह झुलस चुके थे। परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और शव को बाहर निकालकर तुरंत भानुप्रतापपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। घटना के बाद परिवार और कांग्रेसजनों में गहरा शोक व्याप्त है। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “पुसऊ राम दुग्गा की मौत कांग्रेस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। वे जमीनी कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पार्टी के लिए लंबे समय तक योगदान दिया। स्थानीय पुलिस घटना की हर संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है।