- दोनों की हुई मौत खैरागढ़(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 13 साल की एक बच्ची ने अपने ही परिवार के दो छोटे बच्चों को कुएं में धकेल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान करण वर्मा (4 वर्ष) और राधिका वर्मा (1.5 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों परिवारों के बीच जमीन-जायदाद को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी कारण बच्चों को आपस में खेलने की अनुमति भी नहीं दी जाती थी। घटना के दिन 13 साल की बच्ची अपने छोटे भाई-बहन के साथ घर के पास खेल रही थी। बताया जा रहा है कि खेल-खेल में करण ने अपनी बहन को किसी बात पर चिढ़ा दिया, जिससे वह नाराज हो गई। गुस्से में आकर बच्ची ने पहले करण को कुएं में धकेल दिया। यह दृश्य देखने के बाद उसकी छोटी बहन राधिका जोर-जोर से रोने लगी। घबराकर बड़ी बहन ने उसका मुंह रूमाल से बांध दिया और उसे भी कुएं में धकेल दिया। दोनों बच्चों के लापता होने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो कुएं में उनके शव मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने 13 वर्षीय बच्ची को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि घटना गुस्से और आवेग में की गई हरकत है। हालांकि, पुलिस इस पूरे मामले की साइकोलॉजिकल जांच भी करा रही है ताकि बच्ची की मानसिक स्थिति और घटना के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि मामले को लेकर जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें घटना के तथ्यों और बच्ची की मानसिक स्थिति से जुड़े निष्कर्षों का खुलासा किया जाएगा।