भारत को अवसर मिलना तय, पाक बाहर होगा दुबई (ईएमएस)। 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक से एक बार फिर खेलों के इस महाकुंभ में क्रिकेट की वापसी होगी। इससे पहले अंतिम बार क्रिकेट मुकाबले 1900 में पेरिस ओलंपिक में खेले गये थे। इस बार 6-6 पुरुष और इतनी ही महिला टीमें ओलंपिक में खेलेंगी औ इनमें 28 मैचा होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार इस इवेंट के लिए प्रत्येक क्षेत्र या महाद्वीप से एक ही टीम को प्रवेश मिलेगा। वहीं छठी टीम का फैसला।एक ग्लोबल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए किया जाएगा. हाल ही में दुबई में हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने ये फैसा किया। एशिया से एक ही टीम भेजे जाने की स्थिति में भारत और पाकिस्तान में से एक ही टीम को अवसर मिलेगा। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम को जगह मिलना तय है। ऐेसे में पाक को अवसर नहीं मिलेगा। पहले आईसीसी केवल आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की शीर्ष छह टीमों को शामिल करने जा रही थी पर बाद में नई क्वालीफिकेशन प्रणाली को तैयार किया गया है जिससे विश्व के सभी हिस्सों की टीमों को इसमें वापसी के लिए अवसर मिल सकेगा। छह टीमें प्रत्येक क्षेत्र/महाद्वीप की शीर्ष टीमें रहेगी। वहीं छठी टीम ग्लोबल क्वालीफायर से आएगी। ” मौजूदा रैंकिंग के आधार पर एशिया से भारत, ओशिनिया से ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से इंग्लैंड और अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका क्वालीफाई करते हैं। वहीं अमेरिका को मेजबान के रूप में अवसर मिल सकता है। आईसीसी ने एक मीडिया रिलीज में कहा, “बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों के साथ आईसीसी की चल रही भागीदारी की समीक्षा की है। . क्रिकेट वैश्विक मल्टीस्पोर्ट परिदृश्य में अपनी पहचान गहरी कर रहा है. 2028 ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं के टी20 इवेंट में प्रत्येक में छह टीमें होंगी, जिसमें कुल 28 मैच शामिल होंगे।” क्रिकेट वैश्विक मल्टीस्पोर्ट परिदृश्य में अपनी पहचान गहरी कर रहा है। ओलंपिक में शामिल होने से उसका फैलाव दुनिया भर में होगा। क्रिकेट के विकास से सभी खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। गिरजा/ईएमएस 10 नवंबर 2025