गांधी ने ग्राम स्वराज्य को आगे रखा भोपाल (ईएमएस)। काग्रेस पुस्तकालय में विचार विभाग के तत्वावधान में एक दर्जन इंजीनियरिंग छात्रों ने गांधी साहित्य का अध्ययन किया और ग्रुप डिस्कशन में भाग लिया। एलएनसीटी कालेज के छात्र ..ने जिज्ञासा जाहिर की कि वंदे मातरम गीत की आजादी के आंदोलन में भूमिका पर विमर्ष हुआ। विचारविभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि वंदे मातरम स्वतंत्रा संग्राम का अमर तराना है जिसे हर नौजवान और क्रांतिकारियों ने गाया।इस गीत को गाने पर सजायें होती थीं।गोरी सरकार गिरफ्तार करती थी इसलिये अंग्रेजों के लिये काम करने वाले संगठनों ने नया ध्वज गीत बनाया लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता वंदे मातरम ही गाते रहे। कांग्रेस का हर कार्यक्रम वंदे मातरम से शुरू और जनगण मन से समाप्त होता है। महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज्य की कल्पना की और स्थानीय उद्यम पर जोर दिया इसे ही आज सस्टेनेबल विकास कहते हैं जबकि भाजपा ने हमेशा ही नगरीकरण और पूंजी के एकाधिकार की नीतियों को आगे बढ़ाया।जिससे गरीब और गरीब हो गया और चार पांच लोगों के पास देश की पूंजी संकुचित हो गई। कार्यक्रम में युवक कांग्रेस नेता प्रिस स़िह के नेतृत्व में छात्र शामिल हुए। ईएमएस/10/11/2025