जिला जेल बालाघाट में जागरूकता शिविर आयोजित बालाघाट (ईएमएस). प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में जिले में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 9 से 14 नवम्बर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विधिक सेवा सप्ताह के दुसरे दिन 10 नवम्बर को जिला जेल व सभी उपजेलों में बंदियों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला जेल बालाघाट में बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी रघुबीर प्रसाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीश शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश छारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, जेल अधीक्षक रामलाल सहलाम आदि उपस्थित रहे। जागरूकता शिविर में बंदियों के अधिकार, प्ली-बारगेनिंग, निशुल्क विधिक सहायता योजना एवं उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों के बारे में बंदियों को जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी पटेल द्वारा बंदियों की समस्याए भी सुनी गई। भानेश साकुरे / 10 नवंबर 2025