राष्ट्रीय
पटना, (ईएमएस)। सोमवार शाम दिल्ली में हुए भीषण धमाके के बाद चुनाव के मद्देनजर बिहार भी हाई अलर्ट पर है। दिल्ली में धमाका इतना भीषण था कि कई गाड़ियां चपेट में आ गईं। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास ये धमाका हुआ। अब तक 10 लोगों के मौत हो चुकी है। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उधर बिहार के पुलिस महानिदेशक ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी लोग निर्भय होकर मंगलवार को मतदान करें। दरअसल आज मंगलवार को बिहार में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। झारखंड, बंगाल और उत्तरप्रदेश की सीमा पहले से ही सील कर दी गई हैं। साथ ही बिहार से लगता नेपाल बॉर्डर भी सील है। संतोष झा- १० नवंबर/२०२५/ईएमएस