कोरबा (ईएमएस) कोरबा साकेत नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय अंतर्गत आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क में शांति का दान ही सच्ची श्रद्धांजलि विषय पर ध्यान संवेदना सभा हुई। उक्त आयोजित सभा में सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य हादसे में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आत्मिक शांति व ईश्वरीय संभल के लिए विशेष ध्यान संवेदना सभा में जिला यातायात प्रभारी तेज कुमार यादव, सहायक उपनिरीक्षक मनोज राठौर, जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, बी.के. रुक्मणि, बी.के. बिंदु भी शामिल हुए। यातायात प्रभारी यादव ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में सतर्कता, संयम और सकारात्मकता को धारण करना चाहिए। यह वह स्थान है, जहां शोक नहीं, बल्कि शांति और आशा का संदेश दिया जाता है। योगेश जैन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं केवल लापरवाही नहीं, बल्कि एक सामूहिक चेतना की कमी का परिणाम भी होता है। यदि हम सब थोड़ा अधिक सतर्क, अधिक संवेदनशील हो जाएं, तो बहुत से जीवन बचाए जा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में बी.के. विद्या के मार्गदर्शन में सभी को मैडिटेशन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार डॉ. के.सी. देबनाथ ने जताया।