क्षेत्रीय
13-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के टीटी नगर थाना इलाके में बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाश डिप्टी सीएम राजेश शुक्ला के पीए का मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी सुधीर कुमार दुबे पुत्र रमेश चंद्र दुबे, तुलसी नगर में रहते हैं। वे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के पीए हैं। सुधीर दुबे मंगलवार रात को मोबाइल पर बात करते हुए जेपी अस्पताल के आसपास वॉक कर रहे थे। इसी दौरान तारण मेडिकल स्टोर के पास रात करीब 8.30 से 9 बजे के बीच बाइक सवार बदमाश पहुंचे। उन्होंने दुबे के हाथ से मोबाइल फोन छीना और भाग निकले। बदमाशो की पहचान जुटाने के लिए पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। जुनेद / 13 नवंबर