क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


साफ-सफाई का काम करती थी महिला, काम पर जाते समय हुआ हादसा भोपाल(ईएमएस)। शहर के कोहेफिजा थाना इलाके के लालघाटी में सड़क पार कर रही महिला को लोडिंग ऑटो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरादार टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रुप से घायल महिला की मौत हो गई। महिला बंगले पर साफ-सफाई का काम करती थी, हादसा मंगलवार सुबह 9 बजे उस समय हुआ जब वह काम पर जाने के लिए घर से निकली थी। एक्सीडेंट के बाद आरोपी चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल मौके से वाहन को जप्त कर फरार वाहन चालक की जानकारी जुटाई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नयापुरा लालघाटी में रहने वाली मुन्नी बाई वर्मा (50) विजय नगर में स्थित एक बंगले में काम करती थीं। सुबह करीब नौ बजे काम पर जाने के लिए वह पैदल घर से निकली और लालघाटी चौराहा पर सड़क पार करते समय लोडिंग वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद जहॉ आरोपी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया वहीं आसपास के लोगो की मदद से घायल महिला को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां थोड़ी देर चले इलाज के बाद ही उनकी मौत हो गई।पुलिस से मिली सूचना के बाद परिवार वाले अस्पताल पहुचें जिनकी मौजूदगी में शव का पीएम कराया गया। जुनेद / 11 नवंबर