- इस धमाके का आरोप एक बार फिर पाक ने भारत के सिर मढ़ा इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी एक धमाका हुआ। धमाका इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के बाहर पार्क की गई कार में ये ब्लास्ट हुआ और शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस धमाके का असर कार तक ही सीमित रहा लेकिन बाद में खबर आई कि इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाका मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 मिनट पर हुआ, जिसमें शुरुआती जानकारी के मुताबिक 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि धमाका कोर्ट परिसर पार्किंग एरिया में खड़ी कार में सिलेंडर फटने से हुआ। धमाका इतना तेज था कि आवाज आसपास के इलाकों तक सुनाई दी और यहां हड़कंप मच गया। जिस वक्त यह धमाका हुआ, उस समय कोर्ट परिसर में भारी ट्रैफिक था और भीड़ भी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धमाके में कई वकील और आम नागरिक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। आगे की जांच के लिए पुलिस ने आसपास का इलाका सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि ये अब तक तो सिलेंडर ब्लास्ट जैसा लग रहा है लेकिन जब मामले की जांच की जाएगी, तो तस्वीर साफ होगी। पाकिस्तान ने इस धमाके का आरोप एक बार फिर से भारत के सिर मढ़ा है। पाकिस्तान ने कार ब्लास्ट का आरोप अफगान तालिबान के प्रॉक्सी खार्जिते विद्रोहियों पर लगाया है, जिन्हें पाकिस्तान भारत प्रायोजित बताता रहा है। ये धमाका पाकिस्तान में ठीक दिल्ली ब्लास्ट के बाद हुआ है। अब तक भारत की ओर से पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया गया है और पाकिस्तान अपने यहां हुए धमाके में भारत का नाम घसीट रहा है। सिराज/ईएमएस 11नवंबर25