ट्रेंडिंग
11-Nov-2025
...


जिन लोगों की जान गई उनके लिए मैं दिल से संवेदना प्रकट करता हूं नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि लाल किले पर हुए धमाके के पीछे जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है। केंद्रीय रक्षा मंत्री सिंह कहा कि मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि दुखद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा और उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हुई दुखद घटना में जिन लोगों की जान गई उनके लिए मैं दिल से संवेदना प्रकट करता हूं। इस मंच से मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारी प्रमुख जांच एजेंसियां घटना की तेजी और गहराई से जांच कर रही हैं। इसकी रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक होगी। वहीं जांच एजेंसियों ने मामले में पुलवामा के एक डॉक्टर डॉ. उमर उन नबी को मुख्य आरोपी बनाया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उमर ही हुंडई आई-20 कार को चला रहा था, जिसमें लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर उमर का संबंध हाल ही में फरीदाबाद में हुए बड़े विस्फोटक जब्त होने वाले टेरर मॉड्यूल से सामने आया था। रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की तेजी से जांच कर रही हैं। जांच के नतीजे जल्द ही जनता के सामने रखे जाएंगे। आशीष दुबे / 11 नवबंर 2025