क्षेत्रीय
11-Nov-2025
...


- गर्भवती थी युवती, फैलोपियन ट्यूब फटने से हुई थी मौत - डेढ़ साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थी प्रेमी कासिम के साथ - गर्भावस्था के दौरान जर्बदस्ती यौन शोषण को लेकर स्लाइड सैंम्पिलिंग कराने की तैयारी में पुलिस भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में रहकर मॉडलिंग करने वाली युवती की संदिग्ध हालात में मौत के मौत के मामले में शार्ट पीएम रिर्पोट में सामने आया है की उसकी फैलोपियन ट्यूब (गर्भाशय नली) पंक्चर यानी बच्चेदानी की नली फटने से मौत हुई थी। रिर्पोट में प्रेग्नेंसी कॉम्पलिकेशन के चलते मौत होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस पुलिस को संदेह है, कि गर्भवती होने के बावजूद उसका शोषण किया गया है। इस कारण उसकी गर्भाशय नली पंक्चर हो गई और बच्चेदानी की नली भी फट गई थी। परिजनों ने भी पुलिस के सामने कासिम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसलिए अब पुलिस स्लाइड सैंम्पिलिंग कराने की तैयारी कर रही है। जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सके। पुलिस अफसरो का कहना है की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में प्रेग्नेंसी कॉम्प्लिकेशन के कारण मौत की पुष्टि हुई। शरीर पर चोटों की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस हिरासत में लिये गये मॉडल के लिवइन पार्टनर कासिम से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि फुल पीएम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति साफ हो सकेगी। जानकारी के अनुसार सागर के मंडी बमौरा की रहने वाली 28 वर्षीय मॉडल युवती ने बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, और बीते 3 साल से भोपाल में रहकर मॉडलिंग कर रही थी। लिवइन पार्टनर कासिम ने पुलिस को बताया कि खुशबू के गर्भ में उसका ही बच्चा था। वो दोनों एक-दूसरे को दो साल से जानते थे। उनकी मुलाकात एक लाउंज में हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर बात होने लगी। बीते करीब 16 महीने पहले दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया और एक साथ भानपुर मल्टी में लिव इन में रहने लगे। प्रेमी का कहना है की वह दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे। बीते दिनो ही अपने रिश्ते की जानकारी अपने परिजन को दी थी। मैंने ही खुशबू की मां को यह बात बताई थी। पुलिस हिरासत के दौरान कासिम ने पुलिस को बताया की वह मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है। खुशबू को परिजन से मिलाने उज्जैन ले गया था। वहां से लौटते समय बस में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल के करीब बस रुकवाकर वह उसे ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। कासिम के खिलाफ शराब तस्करी का एक प्रकरण लटेरी में दर्ज है। शराब तस्करी के मामले में उसक जेल जाने के बाद उसकी प्रेमिका कुछ समय यहां रही, बाद में वह मां के घर मंडी बामोरा चली गई। कासिम के जेल से आते ही दोनों फिर एक साथ रहने लगे। संदेही ने पुलिस को आगे बताया की उसने उसके साथ मारपीट नहीं की और न ही कभी उसके साथ किसी तरह का व्यवहार किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फिलहाल संदेही प्रेमी को क्लीन चिट नहीं दी गई है। क्योंकि पुलिस परिवार वालो द्वारा लगाये गये लव जिहाद और मारपीट के बिंदु पर भी जांच कर रही है। साथ ही परिजनों ने डिटेल बयान भी दर्ज नहीं कराए हैं। जल्द ही परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। मृतका मॉडल युवती के पिता का देहांत हो चुका है। तीन बहनों में वह सबसे छोटी थी। जुनेद / 11 नवंबर