नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू बाजार में बुधवार को सोने चांदी की कीमतों में तेजी आयी है। इन दोनो ही कीमती धातुओं के वायदा भाव कारोबार में तेजी दर्ज की गयी है। सुबह घरेलू बाजार में आज सोने की वायदा कीमतें 1,24,400 रुपये, जबकि चांदी की कीमत 1,55,600 रुपये के करीब रही हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव में तेजी रही। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध आज 387 रुपये बढ़कर 1,24,300 रुपये के भाव पर खुला। वहीं इसका पिछला बंद भाव 1,23,913 रुपये था। एक समय ये अनुबंध 526 रुपये की तेजी के साथ 1,24,439 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,24,444 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,24,210 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। सोने के वायदा भाव इस साल 1,31,699 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। दूसरी ओर चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर अनुबंध आज 911 रुपये की तेजी के साथ 1,55,598 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,54,687 रुपये था। एक समय यह अनुबंध 913 रुपये की तेजी के साथ 1,55,600 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,55,850 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,55,400 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल कया। चांदी के वायदा भाव इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में तेजी रही। कॉमेक्स पर सोना 4,132.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। इसका पिछला बंद भाव 4,116.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 23.50 डॉलर की तेजी के साथ 4,139.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर हासिल किया। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 51.07 डॉलर के भाव पर खुले। इसका पिछला बंद भाव 50.74 डॉलर था। गिरजा/ईएमएस 12 नवंबर 2025