नई दिल्ली (ईएमएस)। देश की सबसे सस्ती 7 सीटो वाली रेनो ट्राइबर का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है, जो डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी के मामले में पहले से काफी बेहतर है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध है। नई ट्राइबर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.76 लाख रुपए रखी गई है। हाल ही में एचटी ऑटो द्वारा इस कार के एएमटी वैरिएंट का माइलेज टेस्ट किया गया। टेस्ट के दौरान एमआईडी को जीरो कर 70.3 किलोमीटर तक शहर के अंदर ड्राइव किया गया। इस दौरान औसत गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा रही और लगभग साढ़े चार घंटे के सफर में ट्राइबर ने 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। 2025 रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट के टॉप वैरिएंट इमोशन में 6 सिंगल-टोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके एक्सटीरियर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डीआरएलएस, फॉग लैंप और नया रेनो लोगो दिया गया है। डिजाइन में नया फ्रंट बंपर और ग्रिल इसे ताजगी भरा लुक देते हैं। इमोशन वैरिएंट में स्टील व्हील्स हैं, लेकिन इन्हें डुअल-टोन एलॉय की तरह दिखने वाले कवर के साथ दिया गया है। बेहतर माइलेज, आकर्षक डिजाइन और बजट-फ्रेंडली कीमत के साथ रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट अब भारतीय बाजार में एमजी कॉमेट ईवी, टाटा टियागो ईवी और विनफास्ट मिनियो ग्रीन जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। अंदर की बात करें तो इसमें डुअल-टोन इंटीरियर, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें तीन रो की फ्लेक्सिबल सीटिंग है, जो 100 से अधिक स्टोरेज कॉम्बिनेशन की सुविधा देती है। सुदामा/ईएमएस 12 नवंबर 2025