नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपया 16 पैसे टूटकर 88.66 पर बंद हुआ। आज सुबह .रुपया 0.06 रुपये की गिरावट के साथ 88.62 पर कारोबार कर रहा था, जो एक सीमित दायरे में सीमित रहा, क्योंकि व्यापारी प्रमुख आर्थिक संकेतों का इंतज़ार कर रहे थे। विश्लेषकों ने कहा कि बाजार सहभागियों की नजर अब इस सप्ताह के अमेरिकी सीपीआई आंकड़ों पर है, जिससे डॉलर की चाल के लिए नए संकेत मिलने की उम्मीद है और बदले में रुपये की चाल पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल, रुपये के सीमित दायरे में रहने की संभावना है। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.61 पर खुला और कारोबार के दौरान 88.56 के उच्चतम स्तर और 88.66 के निम्नतम स्तर को छुआ। वहीं गत दिवस मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.50 पर बंद हुआ था। ईएमएस 12 नवंबर 2025