नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत में मोटो मोरिनी कंपनी ने अपनी पूरी लाइनअप की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कीमतों में यह इजाफा अधिकतम 53,000 रुपए तक हुआ है। यह बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स सेइमेजो 650 रेट्रो स्ट्रीट, सेइमेजो 650 स्क्रैंबलर, एक्स-कैप 650 और एक्स-कैप 650 एक्स पर लागू होती है। सितंबर 2025 में लागू हुए नए जीएसटी संशोधनों के बाद कंपनी ने फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को राहत दी थी और टैक्स बढ़ोतरी का असर खुद वहन करने का फैसला किया था। लेकिन अब फेस्टिव सीजन के खत्म होते ही मोटो मोरिनी ने अपनी कीमतों में संशोधन कर दिया है। नई कीमतों के अनुसार, सेइमेजो 650 रेट्रो स्ट्रीट अब 4.79 लाख रुपए में और सेइमेजो 650 स्क्रैंबलर 4.82 लाख रुपए में उपलब्ध है। डिजाइन और फीचर्स के मामले में दोनों वेरिएंट्स में अंतर है। रेट्रो स्ट्रीट में अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि सेइमेजो वेरिएंट में वायर-स्पोक व्हील्स, बीक-स्टाइल फ्रंट मडगार्ड और छोटी विंडस्क्रीन दी गई है। वहीं, एडवेंचर सेगमेंट की बाइक्स एक्स-कैप 650 और एक्स-कैप 650एक्स की कीमतें क्रमशः 6.40 लाख रुपए और 6.70 लाख रुपए हो गई हैं। सभी मॉडलों में कंपनी का वही 649सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। सेइमेजो 650 में यह इंजन 55 एचपी पावर और 54 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जबकि एक्स-कैप सीरीज में इसे थोड़ा ज्यादा ट्यून किया गया है, जिससे यह 60 पावर और 54 एनएम टॉर्क देता है। सुदामा/ईएमएस 12 नवंबर 2025