मनोरंजन
14-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरी अपनी नई फिल्म ‘मनमोहनी’ के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इस फिल्म के ट्रेलर में नीलम का दमदार, तेज-तर्रार और भावनाओं से भरा अंदाज़ देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस नीलम गिरी इस फिल्म के साथ लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेता सतेंद्र सिंह नज़र आ रहे हैं, जिनके साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को भी खूब सराहा जा रहा है। ट्रेलर में नीलम गिरी ‘मोहनी’ नाम की एक साहसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने परिवार के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है। कहानी में मोहनी अपने पिता मुरली प्रसाद के साथ रहती है, जो एक मूर्तिकार हैं। उनकी मूर्तियां इतनी खूबसूरत होती हैं कि लोग उन्हें खरीदने के लिए मोटी रकम देने को तैयार रहते हैं। लेकिन मुरली प्रसाद के लिए अपनी दिवंगत पत्नी की मूर्ति सबसे खास होती है, जिसे वह किसी भी कीमत पर बेचना नहीं चाहते। कहानी तब मोड़ लेती है जब मुरली प्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ जाती है और इलाज के लिए डॉक्टर पांच लाख रुपये की मांग करते हैं। पिता को बचाने के लिए मोहनी हर संभव कोशिश करती है अपने आत्मसम्मान को दांव पर लगाकर भी वह परिवार को बचाने की जद्दोजहद में जुट जाती है। लेकिन किस्मत उससे एक भयानक कीमत वसूलती है। पिता की मौत के बाद मोहनी का जीवन भावनात्मक उथल-पुथल और संघर्षों के दौर में फंस जाता है। ट्रेलर में कई ऐसे इमोशनल पल हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिल को छू लिया है। हाल ही में नीलम गिरी को ‘बिग बॉस 19’ में देखा गया था, जहां वह ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में एविक्ट हो गई थीं। फिनाले से कुछ ही हफ्ते पहले शो से उनका सफर खत्म हो गया, लेकिन फिल्म ‘मनमोहनी’ के ट्रेलर रिलीज ने उनके फैंस को खुश कर दिया है। फिल्म ‘मनमोहनी’ का निर्माण रवींद्र सिंह ने किया है, जबकि निर्देशन राज कुमार ने किया है। इसकी कहानी सभा वर्मा ने लिखी है और संगीत रितेश ठाकुर ने दिया है। सुदामा/ईएमएस 14 नवंबर 2025